आगरालीक्स…आगरा में कोरोना केस रिकवरी पहुंची 96 प्रतिशत के करीब. अब सिर्फ इतने कोरोना संक्रमितों का चल रहा इलाज…
आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है. दिसंबर माह में लगातार कम केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार 22 दिसंबर को भी आगरा में कुल 17 संक्रमित मिले, जबकि 39 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब केवल 237 कोरोना संक्रमितों का ही उपचार चल रहा है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 10081 हो गई है, जबकि 9675 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 169 लोगों की जान आगरा में अब तक इस संक्रमण से हो चुकी है.
ये है अब तक का अपडेट
कुल एक्टिव केस 237
कुल संक्रमित 10081
कुल डिस्चार्ज 9675
अब तक मौत 169
रिकवरी प्रतिशत 95.97
कुल सैंपल 410288