आगरालीक्स…आगरा में कोरोना के अब सिर्फ 202 ही केस. रविवार को 18 केस मिले, जानिए अब क्या है कोरोना की अब आगरा में पूरी स्थिति.
दैनिक मामलों में लगातार आ रही गिरावट
आगरा में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को भी 18 संक्रमित मिले. जिले में एक्टिव केस घटकर अब 202 ही रह गए हैं. संक्रमण पर लगातार अंकुश लगाया जा रहा है. जिले में अब कुल संक्रमित 10177 मिल चुके हैं, जिनमें से 9805 इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. अब तक आगरा में 170 लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है.
आगरा में अब ये है स्थिति
कुल एक्टिव केस 202
कुल संक्रमित 10177
कुल डिस्चार्ज 9805
अब तक मौत 170
टोटल सैंपल कलेक्ट 421927
रिकवरी प्रतिशत 96.34 प्रतिशत