Agra Corona Update # Two Death, 67 new case #agracoronaupdate
आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना से 25 साल के युवक सहित दो की मौत से मौत का आंकडा पहुंचा 160, पढे किस क्षेत्र से आए नए केस.
आगरा में बाह निवासी 25 साल के युवक एक्सीडेंट में घायल होने पर हास्पिटल में भर्ती कराया गया, कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तबीयत बिगडती गई और मौत हो गई। 67 साल के बेलनगंज निवासी मरीज को निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती किया गया, उनकी भी मौत हो गई। कोरोना से 160 की मौत हो चुकी है। 67 नए केस आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 8399 पहुंच गई है, कोरोना से 7722 ठीक हो चुके हैं।
इन क्षेत्रों से आए नए केस, 517 सक्रिय केस
86 साल के पुष्पांजलि बाग दयालबाग, 42 साल के जयपुर हाउस, 28 कर्मयोगी कमला नगर, 67 साल के ईदगाह कालोनी, 50 साल की गंगे गोरी बाग बल्केश्वर, 33 साल के नया बास, 92 साल के प्रताप नगर, 55 साल के राहुल विहार, 49 साल के महर्षिपुरम कालोनी, 63 साल के वसंत विहार कमला नगर, 68 साल के प्रताप पुरा, 35 साल के राधा नगर सिकंदरा, 84 साल के लोहामंडी, 64 साल के आवास विकास कालोनी, 24 साल के खंदारी, 57 साल के अंसल कोर्टियार्ड शास्त्रीपुरम, 60 साल के मलपुरा, 74 और 70 साल के सरन आश्रम नगर, 56 साल के राम मोहन विहार दयालबाग, 45 साल के शास्त्रीपुरम, 42 साल के कावेरी पुरम, 20 साल के मंडी मिर्जा खान 58 और 54 साल मधुवन एन्क्लेव, दयालबाग के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।