Wednesday , 15 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra Corona Vaccination : Only second dose vaccination on every Saturday #agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra Corona Vaccination : Only second dose vaccination on every Saturday #agranews

आगरालीक्स(.Agra News 11th August). आगरा में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में परेशानी नहीं होगी, शनिवार को केवल दूसरी डोज लगेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज़ लगना जरूरी है। तभी प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए हमारा फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द दूसरी खुराक लग जाए।

उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर फैसला किया गया है कि शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज़ के चाहतमंदों को मौका दिया जाएगा। सुबह 9 से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज़ लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे। 11 बजे के बाद वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी।
सीएमओ ने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अलग से दूसरी डोज के लिए काउंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी और सीएमओ साहब के निर्देशानुसार शुक्रवार को जनपद में सभी सरकारी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए एक्सक्लूसिव सत्र लगाए जाएंगे। इसमें सभी सरकारी कर्मचारियों को ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।
डीआईओ ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह लोगों को केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इन दिनों में भी दूसरी डोज़ वाले अपना टीकाकरण करवा सकते हैं लेकिन शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों का ही टीकाकरण होगा। उन्हें दूसरी डोज लगवाने के लिए किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...