आगरालीक्स. आगरा में कोरोना वैक्सीन की 2200 डोज और आ गई हैं, पढे 26 केंद्रों पर लगी वैक्सीन में 26 केंद्रों पर लगी वैक्सीन में किस सरकारी और निजी अस्पताल में सबसे कम और सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई।
आगरा में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 26280 और उसके बाद कोवैक्सीन की 448 डोज आई थी। इसके बाद अब 2200 और डोज आ गई हैं। पहले चरण में आगरा में सरकारी और निजी अस्पताल के 18901 डाक्टर और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है, इन्हें दो डोज लगाई जाएंगी। इस तरह पहले चरण में 37000 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जानी है।
लेडी लायल और शमसाबाद में सबसे कम, सिनर्जी में सबसे ज्यादा
आगरा में 22 जनवरी को 26 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इन 16 केंद्रों पर 1907 कोरोना वैक्सीन लगीं। सबसे ज्यादा वैक्सीन सिनर्जी हास्पिटल में लगाई गई, यहां 82 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। सबसे कम वैक्सीन लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय और शमसाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर लगाई गई। इन दोनों केंद्रों पर 27 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगी।
अब 28 और 29 जनवरी को लगाई जाएगी वैक्सीन
अब आगरा में 28 और 29 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, इसकी तैयारी चल रही है।