आगरालीक्स ..(Agra News 24th May).आगरा में वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों के चेहरे मुस्कुरा रहे हैं, जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है वे परेशान हैं। छह घंटे में करीब 12 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
सोमवार को लोहामंडी-2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का टीकाकरण केंद्र लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में शुरू किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनपद में 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डी आई ओ) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण के लिए पहले से ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट बुक करना होता है। केवल उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जाता है, जिनका पहले अप्वॉइंटमेंट बुक हो चुका है। डीआईओ ने बताया कि सोमवार को 11658 लोगों ने पहली डोज और 337 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।
डीआईओ ने बताया कि अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की पहली डोज लगवाने के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि जिन लोगों को दूसरी डोज लगवानी है, उन्हें कोई रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। वह अपना कार्ड लेकर टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपने टीकाकरण की दूसरी डोज लगवा सकते हैं।
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण कराने आए 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा ली है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी वे मास्क पहनकर रखेंगे।
25 वर्षीय करन कुमार ने कहा कि मैंने रविवार को कोविन एप पर ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट बुक किया था। अब मैंने यहां आकर वैक्सीन लगवा ली है.
मंत्री ने किया कोरोना वार्ड का उदघाटन
आगरा. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा पर मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कोविड वार्ड का उदघाटन किया।