आगरालीक्स.(.Agra News 28th June). आगरा में दो केंद्रों पर ही कोवाक्सीन लगाई जा रही है, पढे आज कहां लग रही कोरोना वैक्सीन।
डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा बढने पर लोग वैक्सीन लगाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लेकिन वैक्सीन की कमी हो गई है।
आज शहर में 6500 और ग्रामीण क्षेत्रों में 10000 वैक्सीन लगेंगी
सोमवार को जिले में 16500 वैक्सीन लगाई जानी है, इसमें से शहरी क्षेत्र में 6500 वैक्सीन लगेगी और ग्रामीण क्षेत्र में 10000 वैक्सीन लगाई जाएगी।
दो केंद्रों पर ही लग रही कोवाक्सीन
एसएन मेडिकल कॉलेज और आंबेडकर विवि, आगरा के खंदारी परिसर स्थित केंद्र पर ही कोवाक्सीन लगाई जा रही है। जिले के अन्य केंद्रों पर कोविशील्ड लग रही है।
अप्वाइंटमेंट बुक हैं तो ही लग रही वैक्सीन
18 से 44 की उम्र के लोगों ने कोविन एप पर अप्वाइंटमेंट बुक कराए हैं तो ही उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है। जिन लोगों ने अप्वाइंटमेंट बुक नहीं कराए हैं उन्हें केंंद्रों से लौटाया जा रहा है।