आगरालीक्स.(Agra News 30th June).. आगरा के लिए राहत की खबर, एक जुलाई को लगेगी वैक्सीन, स्लाट खुले, पढे कैसे लगवा सकते हैं वैक्सीन।
आगरा में बुधवार को वैक्सीन खत्म हो गई, इससे लोग वैक्सीन लगवाने के लिए परेशान रहे। लेकिन अब वैक्सीन आ गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके वर्मन ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन आ गईं हैं।
गुरुवार को 79 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
आगरा में गुरुवार को 79 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय, जीवनी मंडी स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही शहर के स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। देहात में 18 सीएचसी पर वैक्सीन लगेगी।
इस तरह लगवा सकते हैं वैक्सीन
कोविन डॉट जीओवी डॉट इन https://www.cowin.gov.in/home पर लॉइ इन करें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करा लें। इसके बाद शिडयूल के विकल्प में जाकर प्रदेश और जिला चुनने के बाद अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
रात को खोले गए स्लॉट
वैक्सीन लगवाने के लिए रात को कोविन एप पर स्लाट खुल गई। अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं, 79 केंद्रों के लिए स्लाट खोले गए हैं।