आगरालीक्स…(Agra Corona latest news) आगरा में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित मिले…टेंशन में हेल्थ डिपार्टमेंट. ये कहीं कोरोना का नया स्ट्रेन तो नहीं…पता करने के लिए लखनऊ के केजीएमयू भेजे सैंपल..
सोमवार को यहां—यहां से मिले कोरोना संक्रमित
आगरा में कोरोना संक्रमण के फिर से रफ्तार पकड़ने पर प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट भी चिंता में पड़ गया है. सोमवार को 13 नये संक्रमित मिले. इनमें एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये लोग रक्षा विहार सदर के रहने वाले हैं. इनमें 12 साल की एक लड़की भी शामिल है. इसके अलावा आगरा में एक डॉक्टर और कान्वेंट स्कूल से एक महिला भी मिली संक्रमित. वहीं आवास विकास में रहने वाले पति—पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा शाहगंज, बोदला और सिकंदरा से भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कहीं कोरोना का नया स्टेन तो नहीं
आगरा में जिस हिसाब से कोरोना के मरीजों की संख्या फिर से बढ़ी है. वो कोरोना के नये स्टेन की ओर भी इशारा कर रही है. हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन इसका पता करने के लिए आगरा से 5 नये कोरोना संक्रमितों की सैंपल जांच के लिए लखनऊ स्थित केजीएमयू भेजे गए हैं. अगर आगरा में मिल रहे लोगों में कोरोना का नया स्टेन होता है तो ये वाकई चिंता की बात हो सकती है.
आगरा में अब कोरोना का अपडेट
एक्टिव केस 44
अब तक कुल संक्रमित 10593
अब तक कुल डिस्चार्ज 10373
अब तक कुल मौत 176
टोटल सैंपलिंग 602154
रिकवरी प्रतिशत 97.92