आगरालीक्स …आगरा में कोरोना से 35 साल के मरीज की मौत, रिकॉर्ड 130 केस, अभी तक के सबसे अधिक केस, 85 कालोनियां माइक्रो कंटेनमेंट, पढे सूची।
आगरा में 12 अप्रैल को कोरोना के रिकॉर्ड 130 केस आए हैं। इससे कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 751 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 11602 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित 10669 मरीज ठीक हो चुके हैं।
रेस्परेटरी फेल्यर और शॉक से मरीज की मौत
शाहगंज निवासी 35 साल के कोरोना संक्रमित मरीज को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया, उस समय मरीज का आक्सीजन का स्तर 85 फीसद था। एक दिन एसएन मेडिकल कालेज में इलाज चला यहां मौत हो गई। मौत का कारण रेस्परेटरी फेल्यर और शॉक है। कोरोना संक्रमित 182 मरीजों की मौत हो चुकी है।
तीन दिन में कोरोना के 351 केस
आगरा में कोरोना के केस तेजी से बढ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 102 नए केस आए, इसके अगले दिन रविवार को कोरोना के 119 और अब तीसरे दिन सोमवार को कोरोना के 130 नए केस आए हैं।
अर्जुन नगर, पुष्पांजलि बाग सहित 85 कालोनियों से मिले नए केस
आगरा में सोमवार को अर्जुन नगर, पुष्पांजलि बाग सहित 85 कालोनियों से कोरोना के नए केस मिले हैं। इन कालोनियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इसके साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।
85 कालोनियों से मिले कोरोना के केस
अर्जुन नगर
अवधपुरी
आवास विकास कालोनी छह, सात और 12
बसेरा एन्क्लेव दयालबाग
बेलनगंज
बोदला
दयाल अपार्टमेंट, दयालबाग
दयालबाग
डिफेंस कालोनी देवरी रोड
धनौली
धर्मलोक सिटी , शमसाबाद रोड
धौलपुर हाउस
द्वारिका पुरी शास्त्रीपुरम
फ्रेंडस कालोनी
गणपति रॉयल सूर्य नगर
गुम्मट तख्त पहलवान
हजूरी भवन पीपल मंडी
हल्का मदन
हरीपर्वत
हरीश नगर
हीराबाग दयालबाग
जगदीशपुरा
जयरामबाग दयालबाग
जयपुर हाउस
जयवीर पुरम अलबतिया
जीवनी मंडी
कमला नगर ब्लॉक बी और एफ
कावेरी ग्रांड खंदारी
केदार नगर शाहगंज
खंदारी
क्रष्णा टावर कमला नगर
लाडली कटरा
लोहामंडी
मानस नगर शाहगंज
मंटोला
मारुति एस्टेट शाहगंज
नगला बूढी दयालबाग
नई आबादी देवरी रोड
नेहरू एन्क्लेव शमसाबाद रोड
नेहरू नगर
न्यू आबादी ताजगंज
न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर
पीएंड टी कालोनी
पश्चिमपुरी सिकंदरा
पंचवटी पाश्र्वनाथ
प्रतीक विहार फेज टू
पुरुषोत्म नगर दयालबाग
पुष्पांजलि बाग एक्सटेंशन दयालबाग
राहुल नगर दयालबाग
रेलवे कालोनी आगरा कैंट
रेलवे कालोनी ईदगाह
राजा की मंडी
राजश्री बाग दयालबाग
राजश्री गार्डन दयालबाग
रामनगर कालोनी
संजय नगर आगरा
संस्क्रति अपार्टमेंट सिकंदरा
सराय ख्वाजा
सरला बाग दयालबाग
शहीद नगर
शाहगंज
शास्त्रीपुरम ब्लॉक ए
शीतला धाम दयालबाग
सिकंदरपुर दयालबाग
सिकंदरा
सीता राम कालोनी फेज टू
सूर्य नगर आगरा
तेलीपाडा
टीला अजमेरी खान
तोता का ताल
टेढी बगिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज
उखर्रा दुर्गा नगर
विभव नगर
विजय श्री अपार्टमेंट ओल्ड विजय नगर
विमल वाटिका कमला नगर
बेस्ट अर्जुन नगर
भारा
खंदौली
खेरागढ
मलपुरा
पचागी
श्री क्रष्ण टाउन बरौली अहीर