आगरालीक्स…(11 May 2021 Agra) आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर 252 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 3 और मौतें..पढ़ें अब जिले में कितने कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज.
अब तक 306 लोगों की मौत
आगरा में कोरोनावायरस के आंकड़े जरूर पिछले दिनों की अपेक्षा कम हुए हैं लेकिन लापरवाही अभी भी भारी पड़ सकती है. मंगलवार को अगारा में 252 नये कोरोना मरीज मिले जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इससे कम 227 रही. इसके अलावा 24 घंटे के अंदर आगरा में तीन और लोगों की कोरोना से मौत हो गई. आगरा में अब तक 24054 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि ठीक होने वाले मरीज अब तक 21787 हैं. आगरा में अब तक 306 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
4578 लोगों की हुई जांच
बात अगर सैंपलिंग की हो तो आगरा में पिछले 24 घंटे के अंदर 4578 लोगों की जांच की गई. आगरा में इस समय 1961 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. रिकवरी प्रतिशत पहले से बेहतर हुई है और प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार आगरा में इस समय 90.58 प्रतिश मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
लापरवाही पड़ सकती है भारी
आगरा के पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वालों पर लगातार एक्शन भी लिया जा रहा है. इसके अलावा लोगों से अपील भी की जा रही है कि लापरवाही न बरतें. कोरोना संक्रमण की ये दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है और लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है.
आगरा में अब तक का कोरोना अपडेट
