आगरालीक्स…(16 May 2021 Agra) आगरा में तेजी से घट रही कोरोना मरीजों की संख्या . 24 घंटे में 111 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. तीन लोगों की मौत. पढ़िए कितने लोगों की हुई जांच
लगातार कम मिले रहे संक्रमित
आगरा में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में रविवार को 111 नये मरीज बीते 24 घंटे के अंदर मिले हैं. इसके अलावा 3 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को 221 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर लौटे हैं.
6128 लोगों की हुई जांच
आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर 6128 लोगों की कोरोना जांच हुई है. आगरा में इस समय 1682 लोगों का कोरोना का उपचार चल रहा है. बता दें कि आगरा में अब तक 24854 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमेें से 22853 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं तो वहीं अब तक इस संक्रमण से 319 लोगों की मौत हो गई है. आगरा में रिकवरी प्रतिशत 91.95 प्रतिशत है.
आगरा में कोरोना की स्थिति