आगरालीक्स…आगरा में कम हो रहा कोरोना का कहर. 50 दिन बाद 100 से कम मिले कोरोना संक्रमित. 3 लोगों की मौत…पढ़ें कितनी हो रही सैंपलिंग
सोमवार को 79 कोरोना संक्रमित मिले
आगरा में कोरोना वायरस धीरे—धीरे ही सही कम होता जा रहा है. सोमवार को आगरा में करीब 50 दिन बाद 100 से कम संक्रमित मिले हैं. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में 79 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा 3 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले मार्च के आखिरी सप्ताह में 100 से कम लोग एक दिन में संक्रमित मिले थे.
4703 लोगों की हुई जांच
बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में 4703 लोगों की कोरोना जांच हुई है. इनमें से 160 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. प्रशासन के अनुसार आगरा में इस समय 1598 लोगों का कोरोना इलाज चल रहा है. बता दें कि आगरा में अब तक 24933 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से अब तक 23013 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 322 लोगों की इस संक्रमण से जनपद में मौत हो चुकी है.
आगरा में #Covid19 की स्थिति :-
