आगरालीक्स…आगरा में गुरुवार को कोरोना से 10 और मौतें. बढ़ती मौतों की संख्या चिंताजनक. प्रशासन ने जारी किए कोरोना के ताजा आंकड़े. पढ़ें पूरी खबर
65 नये कोरोना मरीज मिले
आगरा में कोरोना से बढ़ती मौतों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. दो दिन के अंदर आगरा में 19 लोगों की मौत हुई है. ये इस महीने मौतों की एक दिन में सबसे बड़ी संख्या है. इसके अलावा गुरुवार को 65 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे के अंदर आगरा में 193 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं.
आगरा में अब 1159 कोरोना मरीज
प्रशासन के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में 7030 लोगों की जांच हुई है. इसमें 65 नये मरीज मिले तो वहीं 24 घंटे के अंदर 193 कोरोना मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. आगरा में इस समय कुल 1159 लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें कि आगरा में अब तक 25182 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 23678 लोग इस बीमारी से डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 345 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
आगरा में कोरोना की वर्तमान स्थिति