Thursday , 13 March 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra Coronavirus news (22 May 2021): 9 More death, 57 New Positive found#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra Coronavirus news (22 May 2021): 9 More death, 57 New Positive found#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शनिवार को कोरोना से 9 और मौतें. 4 दिन में 37 मौतें- प्रशासन ने जारी किए नये आंकड़े..केस कम और मौतों की संख्या अधिक, जानिए ऐसा क्यों

57 नये कोरोना मरीज मिले
आगरा में कोरोना के नये केसों में लगातार कमी आ रही है जबकि हर दिन जारी की जाने वाली मौतों के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में 4 दिन के अंदर 37 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को जो आंकड़े जारी किए गए, उसके अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर 57 नये कोरोना मरीज मिले जबकि 9 लोगों की मौत हुई है.

अब केवल 980 कोरोना मरीज
आगरा में पिछले 24 घंटे के अंदर 6141 लोगों की जांच की गई. जिसमें से 57 नये मरीज मिले. वहीं 24 घंटे के अंदर 137 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर गए हैं. आगरा में इस समय कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार से नीचे 980 पहुंच गया है. आगरा में अब 980 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि आगरा में अब तक 25314 कोरोना मरीज मिले चुके हैं. इनमें से 23971 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं, जबकि 363 मरीजों की अब तक इस संक्रमण से जान जा चुकी है.

आगरा में 19 मई को कोरोना से 9, 20 मई को 10, 21 मई को 9 और आज 22 मई को भी कोरोना से 9 मौतें प्रशासन ने बताई हैं. इस तरह 4 दिन में 37 मौत हुई है। मौत का आंकडा अचानक से बढने से लोग परेशान हैं, कोरोना के केस कम हो रहे हैं लेकिन मौत बढने लगी हैं।
अप्रैल में हुई मौतें, अब दर्ज हो रहा रिकॉर्ड
इस मामले में डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि आपरेटर की कमी होने के कारण अप्रैल में हुई मौत का रिकार्ड आनलाइन दर्ज नहीं हो सका था, अब आपरेटर की संख्या बढाकर 10 कर दी गई है। कोरोना से मौत के आडिट के बाद ब्योरा दर्ज किया जा रहा है। इससे मौत का आंकडा बढा है।
नए केस की तरह मौत भी हुई कम
डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि कोरोना के नए केस कम हुए हैं, इसी तरह से मरीजों की मौत थी कम हो रही हैं। जबकि कोरोना से ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है।

आगरा में कोरोना की ये है स्थिति

Image

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : More than 3000 pregnant women suffer from anemia #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 01 लाख 50 हजार 994 गर्भवती महिलाओं...

बिगलीक्स

Agra News : PG Diploma in Family Law, GST, Consumer law in DBRAU, Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि में फैमिली लॉ, जीएसटी में...

बिगलीक्स

Agra News : Holika Dahan Timing, Bhadra on Holi#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होलिका दहन किस समय होगा और...

बिगलीक्स

Agra News : Weather forecast for today#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : होली पर आगरा में मौसम कैसा रहेगा जानें।...

error: Content is protected !!