आगरालीक्स….आगरा में मंगलवार को 267 कोरोना संक्रमित मिले. प्रशासन ने बताया-763 लोग हुए 24 घंटे के अंदर ठीक. जानिए कितने लोगों की हुई मौत और कितनों की हुई कोरोना जांच
3 लोगों की हुई मौत
आगरा में कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. प्रशासन द्वारा लगातार लोगों की अधिक संख्या में ठीक होने की बात कही जा रही है. मंगलवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में 24 घंटे के अंदर 267 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए जबकि 763 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए. प्रशासन ने बताया कि इस दौरान तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
प्रशासन ने बताया 4730 लोगों की हुई जांच
इस दौरान प्रशासन ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 4730 लोगों की कोरोना जांच की गई है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण पिछले महीने बिगड़ती स्थिति धीरे धीरे ठीक होती जा रही है. अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. आगरा में रिकवरी प्रतिशत 82 से अधिक पहुंच गया है.
4 मई को जारी कोरोना संक्रमण के आंकड़े
एक्टिव केस 3632
कुल संक्रमित 22414
कुल डिस्चार्ज 18500
कुल मौतें 282
रिकवरी प्रतिशत 82.54
अब तक कुल सैंपल 761003