आगरालीक्स…आगरा में घर के पास से महिला के गले से चेन तोड़ ले गए बाइक सवार.
आगरा में बदमाशों द्वारा दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है. ट्रांस यमुना कॉलोनी में अपने घर के पास से एक महिला के गले से दो बाइक सवार लुटेरे चेन तोड़ कर ले गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. बदमाशों की तलाश की जा रही है.
घटना बुधवार रात की है. ट्रांस यमुना फेस वन सी 428 में 60 वर्षीय निवेदिता गुप्ता भारद्वाज चौराहे से कुछ सामान लेकर घर आ रही थीं. जैसे ही वो अपने दरवाजे के पास पहुंचीं तभी पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरे उनके गले से चेन तोड़ ले गए. अपने साथ हुई इस घटना से महिला हक्की बक्की रह गईं, लेकिन तब तक बाइक सवार रॉयल पब्लिक चौराहे की तरफ से फरार हो गए.
बुजुर्ग महिला के अनुसार चेन करीब 30 ग्राम की है.सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने महिला से पूछताछ की है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है.