आगरालीक्स…आगरा में मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ी छात्रा. साहस के साथ जमकर किया लुटेरों का मुकाबला लेकिन…
आगरा में सरेआम बाइक सवार बदमाशों द्वारा छात्रा का मोबाइल छीनकर भाग जाने का मामला सामने आया है. मामला कालिंदी विहार का है. कोचिंग जा रही छात्रा के हाथ से बाइक पर आए दो लुटेरों ने मोबाइल छीनकर ले जाने की कोशिश की. जब छात्रा ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो लुटेरों ने उसका हाथ मरोड़ दिया. दो मिनट तक वह बदमाशों से जूझती रही लेकिन बाद में बदमाश उसका मोबाइल छीनने और वहां से भाग जाने में कामयाब रहे. छात्रा ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा करने की कोशिश भी की. पुलिस ने इस लूट का सीसीटीवी फुटेज भी देखा है जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
ये है मामला
मामला थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार का है. यहां रहने वाली कक्षा 11वीं की एक छात्रा गुरुवारा दोपहर को ट्रांस यमुना कॉलोनी कोचिंग के लिए जा रही थी. हाइवे पर उसकी सहेली का फोन पर आने पर वह बात करने लगी लेकिन इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और झपट्टा मारकर छात्रा का मोबाइल छीनने लगे. छात्रा ने मोबाइल नहीं छोड़ा और वह बदमाशों से भिड़ गई. करीब दो मिनट तक वह बदमाशों से भिड़ी लेकिन इसके बाद एक बदमाश ने छात्रा का हाथ मरोड़ दिया जिसके बाद वह मोबाइल को छीनने में सफल हो गए और इसके बाद वहां से भागने लगे. छात्रा ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वो चकमा देकर निकल गए.
परिजनों को सूचना मिलने पर उन्होंने थाने पर जाकर इसकी तहरीर दी है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी देखें जिसमें एक दो में बदमाशों के फुटेज हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है.