Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
Agra News: Roads and intersections will be beautiful on the arrival of VIPs of G20 countries in Agra—#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जी20 देशों के वीआईपी आगमन पर सड़क और चौराहें होंगे सुंदर. मेट्रो के पिलर पर बनेंगी डिजाइनें. आवारा पशु सड़कों पर नहीं घूमेंगे….
आगरा में जी20 देशों के वीआईपी आगमन को लेकर दो महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. ये वीआईपी जब आगरा आएंगे तो जिस मार्ग से ये मेहमान गुजरेंगे वो मार्ग सुंदर बनाया जाएगा, इसके लिए तैयारियां अभी से की जा रही हैं. इसी के तहत शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में सांसद राजकुमार चाहर, सांसद राज्यसभा हरद्वार दुबे की उपस्थिति में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के 11 व 12 फरवरी 2023 में दौरे की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों के समक्ष जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों की रूप रेखा को नगर निगम के अधिकारियों ने सम्भावित दौरे की तैयारियों हेतु प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें अनियोजित पार्किंग व्यवस्था, मैट्रो रेल प्रोजेक्ट के पिलर पर सौंदर्यीकरण, विभिन्न चौराहों, मार्गों का सौन्दर्यीकरण, साइनेज इत्यादि की तैयारियों पर डीपीआर प्रस्तुत की। बैठक में मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि मुगल पुलिया के कार्य को तत्काल पूर्ण कराया जाये और मेट्रो रेल के पिलरों को जी-20 देशों के राष्ट्रीय ध्वजों की विषय सामग्री पर चित्रित किया जाये. जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के आने वाले मार्ग पर विभिन्न जगहों पर भारतीय संस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक दलों व स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन करायें जायें.

बैठक में आवारा पशुओं की समस्या पर भी विचार किया गया, जिसमें पुलिस विभाग को जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे से पहले आवारा पशुओं से शहर की सड़कों को मुक्त करने के निर्देश दिए गये. जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के स्वागत में आमजन को भी सहभागी बनाने की कार्ययोजना पर विचार किया गया एवं सभी व्यवस्थायें ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गये. बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण श्रीवास्तव, विधायकगण डा. धर्मपाल सिंह, चौधरी बाबूलाल, छोटेलाल वर्मा, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, डॉ. जीएस धर्मेश, भगवान सिंह कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे, महापौर नवीन जैन, जिला पंचायत सदस्य मंजू भदौरिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.