आगरालीक्स…आगरा में साधू की हत्या. आश्रम के पास बने गड्ढे में मिला शव…डॉग स्क्वॉयड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची…
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक साधू की हत्या का मामला सामने आया है. आश्रम के कुछ दूरी पर साधु की का शव एक गड्ढे में मिला है. सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंच ग्ए. जांच की जा रही है. पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ले रही है.
ये है मामला
मामला थाना सिकंदरा के अकबरा क्षेत्र का है. यहां एक आश्रम में 50 वर्षीय श्रीकांत महाराज साधु के रूप् में रहते हैं. श्रीकांत महाराज अविवाहित हैं और इनका पूरा परिवार गांव में रहता है और खेती करता है. श्रीकांत महाराज गांव अकबरा में कई दशक पुराने एक मंदिर में तीन दशक से कुटिया बनाकर रह रहे थे. परिवार और गांव के लोग उन्हें आश्रम पर ही खाना पानी दे आते थे.
मंगलवार सुबह गांव का एक युवक आश्रम पर पहुंचा तो वहां साधु की बाइक गेट के बाहर खड़ी थी लेकिन वहां पर साधु नहीं था. इस पर परिजनों ने भी आसपास तलाश किया तो आश्रम के गेट के सामने बने गड्ढे में साधु का शव पड़ा हुआ था. सिर और पैरों में धारदार हथियार के निशान थे. संभावना जताई गई कि रात को किसी समय इनकी हत्या कर इनके शव को यहां फेंका गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस इस मामले में ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को करीबियों पर ज्यादा शक है जो उनके साथ उठते बैठते थे. बताया जाता है कि कुछ महीने पहले साधु ने अपने हिस्से का खेत बेचा था और कुछ लोगों ने उनसे रकम उधार भी ली थी. पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.