Rashifal 21 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra Crime News: The miscreant snatched the chain from the woman’s neck in the posh colony of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की पॉश कॉलोनी में घर में घुसते ही महिला के गले से चेन तोड़ ले गया बदमाश. साथी बाहर खड़ा था बाइक स्टार्ट करके. सीसीटीवी से हो रही तलाश
आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत पॉश कॉलोनी महर्षि पुरम में बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुस रही एक महिला के गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ले गए. एक बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया तो वहीं उसका साथी बाइक स्टार्ट करके बाहर ही खड़ा हुआ था. महिला के साथ हुई वारदात से कॉलोनी वाले दहशत में हैं और उन्होंने पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठाए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
ये है पूरा मामला
घटना महर्षि पुरम की है. यहां रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनका कॉलेनी में दो घर हैं. एक में वह रहती हैं तो दूसरा घर किराये पर उठा रखा है. किरायेदार इस समय बाहर गए हुए हैं जिसके कारण सुबह—शाम वह मकान की देखभाल करने के लिए जाती हैं. सोमवार सुबह वह किरायेदार के मकान पर जा रही थीं और जैसे ही वह गेट के अंदर घुसीं तभी पीछे से आए एक युवक ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली. चेन तोड़ने के बाद बदमाश भाग और बाहर बाइक स्टार्ट कर खड़े अपनी साथी के साथ वहां से निकल गया. महिला ने बताया कि बदमाश का चेहरा खुला हुआ था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला. अब सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.