आगरालीक्स.. आगरा में पूर्व विधायक भुटटो के भाई की पत्नी रुबीन और पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के निकाह में साइबर सेल की जांच में बडा खुलासा हुआ है, निकाह असली निकला हालांकि, काजी का कहना था कि वह निकाह कराते समय दुल्हन का चेहरा नहीं देखते हैं। गवाहों ने भी निकाह का दावा किया।
आगरा से पूर्व विधायक वह मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो के भाई कामिल की पत्नी रुबीना से विवाद चल रहा है, रुबीना छह महीने से दिल्ली स्थित अपने मायके में रह रही है। कोर्ट में भरण पोषण का केस चल रहा है। पिछले दिनों आगरा से पूर्व मंत्री रहे चौधरी बशीर ने सोशल मीडिया पर रुबीना के साथ निकाह करने की बात कहते हुए निकाहनामा शेयर किया। यह मामला गर्माता चला गया, रुबीना ने आरोप लगाए कि उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश के तहत चौधरी बशीर ने निकाहनामा को व्हाट्स एप और सोशल मीडिया पर वायरल किया है, निकाहनामा फर्जी है, यह सब जुल्फिकार अहमद भुट्टो के भाई कामिल के साथ मिलकर किया गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कोर्ट में भरण पोषण का केस चल रहा है। इस मामले में रुबीना ने वीडियो भी जारी किए, मुकदमा न दर्ज करने पर तीन दिन में सुसाइड करने की धमकी दी, इसके बाद दिल्ली के विकासपुरी थाने में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर, पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो उनके भाई कामिल सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा साइबर सेल ने दर्ज किए काजी सहित गवाहों के बयान

इस मामले की जांच आगरा साइबर सेल भी कर रदी है। मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर में कहा है कि साइबर सेल ने दिल्ली के काजी के बयान लिए। उन्होंने निकाह की बात कही। इसके साथ ही जो निकाहनामा था, उसकी एक कापी उनके निकाह रजिस्टर में भी मिली। तीन कापी निकाह करने वाले परिवारों को दी जाती हैं। वह भी दी गईं थीं। रजिस्टर में चौधरी बशीर के साथ ही रुबीना के नाम का भी उल्लेख है। उनके हस्ताक्षर भी हो रहे हैं।
काजी ने नहीं देखा चेहरा

हालांकि काजी का कहना था कि वह निकाह कराते समय दुल्हन का चेहरा नहीं देखते हैं। गवाहों ने भी निकाह का दावा किया। इसकी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को दे दी गई है। अब दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करनी है।