आगरालीक्स.. आगरा में आॅटो चालकों का आतंक है, आॅटो ऐसे चलाते हैं कि रोड पर कोई और वाहन ना चल सके, एमजी रोड के पास आॅटो चालक ने एक दर्जन लोगों को चपेट में ले लिया, आक्रोशित लोगों ने आॅटो चालक की जमकर धुनाई की।
सोमवार को आगरा के धाकरान चौराहे पर बेतरतीब आॅटो ने एक के बाद एक कई वाहनों को चपेट में ले लिया, आॅटो के टकराने से बाइक और स्कूटी सवार गिरते गए। इस पर लोगों ने आॅटो का पीछा किया। धाकरान चौराहे के पास लोगों ने आॅटो चालक को दबोच लिया, उसकी जमकर धुनाई लगी। पुलिस के पहुंचने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए।