आगरालीक्स…आगरा में दिन और रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे. रात को ठंडक दे रही हवा. मौसम के इस परिवर्तन में भी सतर्कता जरूरी. जानिए क्या रहा तापमान
मौसम में जारी है परिवर्तन
आगरा में इस समय मौसम में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले ही बारिश का असर अभी तक देखने को मिल रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान जहां 4 डिग्री नीचे 39 डिग्री के पास रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4 डिग्री नीचे 19 डिग्री तक दर्ज किया गया है. दिन में भी हवाएं चल रही हैं और शाम होने के बाद ये हवाएं ठंडी हो जाती है. रात को हल्की ठंड का असास भी हो रहा है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार एक दो दिन में आगरा का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री से अधिक पहुंच सकता है वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
सतर्क रहने की जरूरत
मौसम के इस परिवर्तन में भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. चिकित्सकों का कहना है कि मौसम का ये परिवर्तन लोगों को खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं पैदा कर रहा है. इससे संक्रमण का भी खतरा बन रहा है. ऐसे में लोग सावधानी बरतें. चिकित्सकों का कहना है कि जरूरी है कि लोग बाहर से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी न पीयें. फ्रिज का ठंडा पानी भी बीमारी का कारण बन सकता है. सुबह के समय गुनगुना पानी पीयें और दिन में सादा पानी का सेवन करें तो संक्रमण का खतरा कम हो सकता है.