आगरालीक्स…आगरा में सुबह—सुबह दोनों आक्सीजन प्लांट पर पहुंचे डीएम. बोले—खुशी हुई ये देखकर कि सबकुछ मेंटेन है.
सुबह सुबह दोनों प्लांट्स का किया निरीक्षण
आगरा में शुक्रवार को सुबह—सुबह जिलाधिकारी शहर के दोनों आक्सीजन प्लांट निरीक्षण करने को पहुंचे. जिलाधिकारी ने सिकंदरा स्थित एडवांस गैस प्लांट और टेढ़ी बगिया स्थित अग्रवाल गैस प्लांट पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं को परखा और सारे रिकॉर्डों को चेक किया. जिलाधिकारी का कहना है कि टीम आगरा का प्रदर्शन 24 घंटे जारी है. वेटिंग सूची को श्रेणीवार बनाए रखा जा रहा है. इसके अलावा रोजाना एक्सेल शीट में उचित रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. डीएम का कहना है कि यह देखकर खुशी हुई कि सबकुछ मेंटेन है और आक्सीजन गैस प्लांटस पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत सामने नहीं आ रही है.