आगरालीक्स…आगरा के डीएम का ट्वीट-अगले एक घंटे में आगरा को मिलेगी 16 टन आक्सीजन. 10 टन का एक और टैंकर आ रहा आगरा.
आगरा में आक्सीजन की क्राइसिस के बीच जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बुधवार को एक ट्वीट पोस्ट कर राहतभरी खबर सुनाई है. डीएम के ट्वीट के अनुसार आगामी एक घंटे के अंदर कोविड मरीजों के लिए 16 टन आक्सीजन गैस का टैंकर आगरा पहुंचने की संभावना है . इसके अलावा एक और अन्य टैंकर 10 टन आक्सीजन लेकर आज रात 10 बजे तक पहुंच जाएगा. डीएम ने अपने ट्वीट में आक्सीजन लाते हुए टैंकर का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसे आगरा पुलिस द्वारा लाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह भी आगरा को 10 टन आक्सीजन गैस टैंकर प्राप्त हुआ है.
आगरा के अस्पतालों में भारी कमी
बता दें कि आगरा के अस्पतालों में इस समय आक्सीजन गैस की भारी कमी है. कई अस्पतालों ने अपने यहां आक्सीजन न होने के नोटिस भी चस्पा किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कोविड के भर्ती मरीजों के तीमारदारों से उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए भी कहा है. इसको लेकर आगरा में लोगों का हाल बेहाल है.