Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra Dog Show : Mini Lion bread dog attract #agra
आगरालीक्स …..आगरा में डॉग शो में चोए चोए डॉगी ने सभी को लुभाया, शिह त्ज़ु नस्ल का डॉग सबसे ज्यादा पसंद किया गया। ( Agra Dog Show)
आगरा कैंप एंड रिसोर्ट में आगरा कैनाइन क्लब द्वारा आयोजित आगरा में डॉग शो आयोजित किया गया, दो दिवसीय डॉग शो में अलग अलग ब्रीड के डॉगी ने लोगों को आकर्षित किया। इसमें मिनी लॉयन यानी छोटा शेर के नाम से पहचान बना चुके चोए चोए ने लोगों को लुभाया, चोए चोए ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। इसके साथ ही शीजू नस्ल की डॉग को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
कई ब्रीड के डॉग हुए शामिल
डॉग शो में अमेरिकन कॉकर, करसो बॉक्सर, बुलडॉग, अर्जेंटीना, ग्रेट डेन, रॉटविलर, सेंट बर्नाड, जैक रसेल, इसाबेरिया, लैब्राडोर पूडल, शिह त्ज़ुनस्ल का डॉग पसंद किया गया।