आगरालीक्स… आगरा में एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक बनेगा, ताजमहल से सिकंदरा और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक मेट्रो कब से दौड़ने लगेगी, यह भी जान लें, चार दिन में एक लाख से अधिक ने की आगरा मेट्रो से यात्रा। ( Agra Metro timing, fare, route & Full detail )
आगरा मेट्रो में यात्रा करने के बाद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि आगरा मेट्रो को 30 किलोमीटर में,दो चरणों में बनाया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण पूर्ण कर लिया गया है तथा 2026 के पूर्व तक मेट्रो का कार्य पूर्ण हो जाएगा, तब आगरा के एक इलाके से दूसरे इलाके तक कनेक्टिविटी तथा आवाजाही सुगम हो जाएगी,मेट्रो अपने टाइम पंक्चुअल के लिए जाना जाता है, मेट्रो ग्रीन ट्रैवल को बढ़ावा देता है ,इससे सबसे कम कार्बन का उत्सर्जन होता है माननीय मुख्य सचिव महोदय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आगरा मेट्रो के सभी 6 स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों को सिटी बस सेवा से जोड़ा जाएगा, इसमें स्कूल,कॉलेज, रेलवे स्टेशन,अस्पताल तथा पब्लिक सेवा के सभी स्थान मेट्रो स्टेशन से सीधे जोड़े जाने हेतु जिलाधिकारी आगरा को निर्देश दिए गए हैं। ( Agra Metro Latest Update )
8600 करोड़ का आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट Agra Metro corridor
आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट 08 हजार 600 करोड़ का पूरा प्रोजेक्ट था जिसमें 2 हजार 600 करोड़ का कार्य पूर्ण हो चुका है, मा.मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा मेट्रो ने एक कीर्तिमान भी बनाया है जिसके लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन बधाई का पात्र है आगरा मेट्रो ने रिकॉर्ड 02 साल से कम समय में तीन अंडरग्राउंड स्टेशन पूरा कर रिकार्ड बनाया है, मेट्रो प्रोजेक्ट में विभिन्न प्रकार की विघ्न बाधाएं आई जिसमें टीटीजेड,सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न निर्देश, एनजीटी, एनवायरमेंटल क्लीयरेंस आदि लेकिन अब सभी क्लियरिंस पूरे कर लिए गए हैं ,अब कोई बाधा नहीं, मेट्रो का कार्य तेजी से पूर्ण होगा।
एमजी रोड पर एलिवेटेड ही बनेगा मेट्रो ट्रैक
एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक बनाने की मांग की जा रही थी, इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि एमजी रोड पर एलिवेटेड ट्रैक ही बनेगा। भूमिगत मेट्रो ट्रैक बनाने से तीन गुना वित्तीय खर्च बढ़ता है, भूमिगत मेट्रो का मेंटेनेंस भी अत्यधिक होता है,ऊर्जा का का भी अधिक उपभोग से,कार्बन उत्सर्जन होता है, यह शहर के वातावरण व पर्यावरण के हित में नहीं है,तथा अंततः लागत बढ़ने पर यात्रियों पर भी अत्यधिक भार आएगा।