आगरालीक्स (07th October 2021 Agra News)… आगरा में बोदला चौराहे पर कपड़े की दुकान में आग. आठ लाख का माल राख.
उपाध्याय मार्केट में है दुकान
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला चौराहे पर उपाध्याय मार्केट है। यहां पर अवधेश तिवारी की कपड़े की दुकान है। वह आवास विकास कालोनी सेक्टर एक के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दुकान किराये पर थी।
बुधवाद देर रात लगी आग
बुधवार रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर गए थे। देर रात सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तब दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया।
सीसीटीवी में दिखा एक व्यक्ति
अवधेश तिवारी ने बताया कि दुकान में करीब आठ लाख रुपये का माल भरा था। त्योहार के मद्देनजर भी माल लाए थे। लेकिन सब राख हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकान में आग लगाई गई है। सीसीटीवी में एक व्यक्ति दिख रहा है। उसके आने के बाद ही दुकान से लपटें उठती हैं। उन्होंने इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया है। साथ ही तहरीर भी दी है। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।