आगरालीक्स (08th October 2021 Agra News)…. आगरा के सदर में एक परिवार ने नए मकान में सुबह किया गृह प्रवेश. रात को चोरों का धावा.
डिफेंस कॉलोनी का मामला
मामला सदर थाना क्षेत्र के डिफेस कॉलोनी का है। सुमित कुमार ने डिफेंस कॉलोनी में नया मकान खरीदा था। वह व्यापारी हैं। नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को सुमित ने हवन और पूजा कराई। इसके बाद गृह प्रवेश किया। कल उनका पूरा परिवार सामान को पुराने घर से नए घर में शिफ्ट करने में लगा रहा। कुछ सामान रह गया था तो उसे पैक करने के लिए परिवार के सभी सदस्य पूराने मकान में ही रात में रुक गए।
शुक्रवार सुबह पहुंचे तो ताला टूटा मिला
सुमित ने बताया कि इसके बाद जब वह शुक्रवार सुबह सामान लेकर नए घर में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर कमरे में एक अलमारी का सामान अस्त व्यस्त था। ये देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसी अलमारी में सोना—चांदी के आभूषण रखे थे। साड़ियां रखीं थीं। इसके अलावा अन्य कीमती सामान था। सुमित ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।
साढ़े चार लाख रुपये का माल ले गए चोर
पुलिस के पहुंचने पर सुमित ने बताया कि चोर करीब साढ़े चार लाख रुपये का माल ले गए। मामले में सीओ सदर का कहना है कि प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि चोरी किसी परिचित ने ही की है। तहरीर मिल गई हैं। उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।