आगरालीक्स…… आगरा में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक ही जगह पेट, आंत, लिवर की सामान्य और गंंभीर बीमारियों का इलाज, एंडोस्कॉपी, एक्सरे एमआरआई से लेकर मैमोग्राफी की सुविधा। चलिए आपको ले चलते आगरा गेस्ट्रो लिवर सेंटर…
आगरा के सेंट जोंस डिग्री कॉलेज चौराहे से सेंट जार्जेज स्कूल के पास, बाग मुजफ्फर खां रोड स्थित रघुनाथ काम्लेक्स में प्रवेश करिए। भूतल पर जैसे ही प्रवेश करेंगे, आपको लगेगा कि आप एक विश्वस्तरीय सुपरस्पेशियलिटी सेंटर में हैं। प्रथम तल पर पहुंचते ही दो विश्वस्तरीय एंडोस्कॉपी सुइट है। यहां एंडोस्कोपी, गेस्ट्रोइंटेस्टाइन ट्रैक्ट कैंसर स्क्रीनिंग, ऑर्गन प्लाज्मा कोगलेटर (एपीसी), पीएच मॉनिटरिंग, मैनोमीटरी, कोलोनोस्कोपी, वीडियो एंडोस्कोपी, सिग्मोइडोस्कोपी, स्केलेरोथेरेपी, ईवीएल, डायलेटेशन, स्टेंटिंग, बायोप्सी, पोलिपेक्टोमी, ईआरसीपी, स्पाइरल इंटेरोस्कोपी, स्पाइग्लास कोलेन्जियोस्कोपी, लेजर लिथोट्रिप्सी, एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड और अत्याधुनिक फ्लोरोस्कोपी मशीन आदि सुविधाएं हैं। एंडोस्कॉपी के बाद मरीज कुछ देर रुके, इसके लिए रिकवरी एरिया है। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं और बेड हैं।
ओपीडी काम्प्लेक्स है विश्वस्तरीय
इसके बाद ओपीडी काम्लेक्स में प्रवेश करिए। मरीजों के वेटिंग एरिया, ओपीडी रिसेप्शन के साथ ही फूड कोर्ट है। इसके साथ ही डॉक्टर चैंबर हैं, डॉक्टर चैंबर भी अत्याधुनिक हैं। इसके बाद डाइट काउंसिलिंग और जिन मरीजों को सुबह भर्ती कर शाम को छुट्टी देनी है उनके लिए डे केयर रूम है। इसके साथ ही माइनर आपरेशन थिएटर भी है।
डायग्नोस्टिक एरिया में एक्सरे, एमआरआई से लेकर पैथोलॉजी की सुविधा
आगरा गेस्ट्रो लिवर सेंटर के डायग्नोस्टिक एरिया में एक्सरे, एक नहीं दो अल्ट्रासाउंड मशीन, सीटी स्कैन, अत्याधुनिक एमआरआई और मैमोग्राफी की सुविधा है। इसके साथ ही एडवांस पैथोलॉजी सेंटर है। इसमें अत्याधुनिक मशीनें स्थापित हैं जिनसे सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट अविलम्ब उपलब्ध कराई जाती हैं।
एजीएलसी के पिलर
नवनीतम उपकरणों से सुसज्जित आगरा गेस्ट्रो लिवर सेंटर में आगरा के ख्याति प्राप्त पेट, आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर तनेजा, डॉ. दिनेश गर्ग, डॉ. विनीत चौहान, डॉ. पंकज कौशिक मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। एमडी, डीएम और डीएनबी सभी चिकित्सक एंडोस्कोपिक विशेषज्ञता रखने के साथ ही इनकी क्षमताओं को आगरा व आस-पास के क्षेत्र में उल्लेखनीय रूप से दर्ज किया जा चुका है। वे हैपेटाइटिस के साथ ही लिवर सिरोसिस, ईआरसीपी, कोलनोस्कोपी, एंडोस्कोपी और कई अन्य सेवाओं सहित सभी एंडोस्कोपी विधियों में महारत रखते हैं। आगरा में इस सेंटर के खुलने से बड़ी और छोटी आंतों, यकृत, पित्त नली, पेट, पित्ताशय की थैली से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली है।
स्टाफ हमेशा सेवा को तत्पर
सेंटर की एक विशेषता यह भी है कि यहां का स्टाफ वैल ट्रेंड और वैल ड्रैस्ड है। वे मृदुभाषी और मिलनसार होने के साथ ही हमेशा सेवा को तत्पर रहते हैं।