आगरालीक्स…आगरा में पहले चरण में पंचायत चुनाव..खबर में जानिए नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना की तारीख और समय की पूरी जानकारी
पहले चरण में आगरा में चुनाव
उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे. आगरा में चुनाव पहले चरण में ही होंगे. शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी पूरी जानकारी दी गई. पहले चरण के तहत आगरा में 15 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा जो कि शाम छह बजे तक चलेगा. आगरा प्रशासन द्वारा जिले में होने वाले पंचायत चुनाव की पूरी डिटेल भी जारी कर दी गई है.
नामांकन की तिथि
आगरा में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 3 और चार अप्रैल 2021 को होगा. नामांकन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.
नामांकन पत्रों की संवीक्षा
पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा पांच और छह अप्रैल को सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगी.
उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि
पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि सात अप्रैल घोषित की गई है. सात अप्रैल को सुबह 8 बजे से उम्मीदवारी वापस लेने का कार्य किया जाएगा. इसी दिन प्रतीक आवंटित किस जाएंगे जो कि दोपहर तीन बजे से शुरू होंगे.
इस दिन होगा मतदान
आगरा में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान गुरुवार 15 अप्रैल को होगा. मतदान सुबह सात बजे से प्रारम्भ हो जाएगा जो कि शाम छह बजे तक चलेगा.
इस दिन होगी मतगणना
आगरा में पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले मतदान की मतगणना 2 मई 2021 को सुबह आठ बजे से चालू हो जाएगी जो कि कार्यसमाप्ति तक जारी रहेगी.
प्रशासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण जानकारियां
आगरा प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां जारी की गई है. इसके तहत खंड विकास अधिकारी अपने—अपने विकास खंड में इस चुनाव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार—प्रसार करेंगे और ग्राम पंचायतों में मुनादी द्वारा इसकी सूचना दी जाएगी. 27 मार्च से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जाएगा. प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नाम नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित विकास खंड मुख्यालय पर होगा. सदस्य जिला पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय कार्यालय अपन मुख्य अधिकारी बालूगंज में तथा नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य जिलाधिकारी कार्यालय आगरा परिसर स्थित न्यायालय कक्षों में होगा. न्यायालय कक्ष वार्ड की संख्या के तहत निम्न बनाए गए हैं
वार्ड संख्या 1 से लेकर 13 तक— न्यायालय कक्ष, अपर जिलाधिकारी (नगर), कलेक्ट्रेट
वार्ड संख्या 14 से 26 तक—न्यायालयकक्ष जिलाधिकारी, आगरा
वार्ड संख्या 27 से 38 तक—न्यायालय कक्ष, नगर मजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट तथा
वार्ड संख्या 39 से 51 तक न्यायालय कक्ष अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) के यहां होगा.
यहां होगी मतों की गणना
ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा संबंधित विकास खंड के अंतर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जाएगी. वहीं जिला पंचायत सदस्यों के मतों की गणना विकास खंड के अंतर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जाएगी तथा परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी.