ग्राम पंचायत चुनाव चार चरणों में होगा। पहले चरण के लिए नामांकन पत्र जमा कराने की प्रक्रिया 16 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगी। आगरा में पहले चरण में विकास खंड एत्मादपुर, खंदौली, फतेहाबाद और शमसाबाद में चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत 16 नवंबर को नामांकन जाम होंगे। 18 और 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 नवंबर को नाम वापसी और चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। 28 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन पत्रों के बिक्री जमा कराने की तिथि से तीन दिन पहले प्रारंभ हो जाती है। इसी के तहत चारों ब्लाक मुख्यालयों पर 13 नवंबर से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। नामांकन पत्रों की बिक्री प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प्रधान का फार्म 300 रुपये और सदस्य का 150
ग्राम प्रधान का नामांकन फार्म 300 रुपये में मिलेगा और जमानत राशि 2000 रुपये होगी। इसी तरह सदस्य पद के लिए फार्म की कीमत 150 रुपये और जमानत राशि 500 रुपये तय की गई है। अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिला को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
Leave a comment