Agra News : Pollution in Agra once again raised concerns…#agra
Agra Health Department & Police team reaches on corona suspect patient, Send to home after screening
आगरालीक्स.. घबराएं नहीं आगरा में मुंबई से आए दंपती के कोरोना संदिग्ध की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंची। उन्हें जिला अस्पताल ले गए, स्क्रीनिंग के बाद घर छोड दिया।
आगरा के ताजगंज निवासी परिवार मुंबई में काम करता है, मुंबई में एक सप्ताह पहले उसे तबियत खराब होने पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में टेस्ट कराने की कहा गया। युवक बिना बताये तीन दिन पहले आगरा अपने घर लौट आया। वह अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा था, इससे लोगों को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का शक हो गया। स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी।। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना देकर वहां बुलाया। टीम उसे वहां से युवक और पत्नी को अपने साथ ले गई। युवक के दोनों बच्चों को घर में रहने की हिदायत दी। जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग और हिस्ट्री पूछी गई, कोई लक्षण ना मिलने पर दंपती को घर छोड दिया।