Agra Health News : One died in every 40 second #Agra
आगरालीक्स ..Agra Health News : हर 40 सेकंड में एक की मौत, सुसाइड प्रिवेंशन डे पर सामने आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। ( Agra Health News : One died in every 40 second)
एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में सुसाइड प्रिवेंशन डे पर आयोजित गोष्ठी में बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल 7 लाख से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु आत्महत्या के कारण होती है जो कि हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति है। 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के बीच यह चौथी सबसे बड़ी मृत्यु का कारण है, अतः लोगों में आत्महत्या के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए और इस गंभीर समस्या को रोकने के उपायों को प्रोत्साहित करने के लिए विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस बार की थीम ‘चेंजिंग द नैरेटिव आन सुसाइड’ है जिसका अर्थ है ‘आत्महत्या के बारे में बातचीत को बदलना’ यह थीम लोगों को आत्महत्या और मानसिक स्मृास्थ्य पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रेरित करती है इस उपलक्ष्य में सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में मानसिक रोग विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विशाल सिन्हा ने मरीजों व उनके तीमारदारों को आत्महत्या के प्रति फैली भ्रांतियों के बारे में बताया जैसे कि आत्महत्या के बारे में बात करने से यह प्रवृत्ति बढ़ती है, केवल मानसिक बीमार लोग ही आत्महत्या करते हैं, आत्महत्या का प्रयास करने वाले लोग वास्सृव में मदद नहीं चाहते हैं इत्रादि और उन्होंने ये भी बताया कि न सिर्फ डॉक्टर बल्कि हर व्यक्ति ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।