आगरालीक्स…उफ! आगरा की गर्मी..पसीने से लथपथ चेहरे..धूप से छांव की ओर जाते कदम. जानें बुधवार को कैसा रहा आगरा का तापमान
तेज धूप नही हो रही बर्दाश्त
आगरा में इस समय गर्म हवाएं चल रही हैं. दोपहर के समय तेज धूप लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रही है. लोग तुरंत ही छांव की तलाश में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 40.1 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 21.4 दर्ज किया गया.
पर्यटक भी दिखे परेशान
बुधवार सुबह नौ बजे के बाद से ही सूरज ने अपनी तेज किरणें फैलाना शुरू कर दिया. 11 बजे के बाद धूप का प्रभाव काफी अधिक हो गया. दोपहर एक से तीन बजे तक बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा कम लोग ही चलते हुए दिखाई दिए. जो लोग निकल भी रहे थे वो धूप से बचाव करते हुए दिखाई दिए. इधर ताजमहल पर पर्यटक भी दोपहर के समय तेज धूप से बचते हुए नजर आए. सनग्लासेस, कैप और छाता लेकर पर्यटक जाते हुए दिखाई दिए. युवतियां धूप से बचने के लिए अपनी ओढ़नी का सहारा लेते हुई नजर आईं.
मौसम विभाग का कहना के अनुसार आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा आगरा का तापमान
08-Apr 23.0 41.0 Mainly Clear sky
09-Apr 24.0 40.0 Mainly Clear sky
10-Apr 24.0 42.0 Mainly Clear sky
11-Apr 23.0 42.0 Heat Wave
12-Apr 23.0 43.0 Mainly Clear sky
13-Apr 23.0 43.0 Mainly Clear sky