Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra I-T seize Rs 2.8 crore from Hawala agent, Rs 2000 note missing due to hawala, Know about hawala #agra
आगरालीक्स ….आगरा में आपको दो हजार के नोट मुश्किल से मिलेंगे, जानते हैं क्यों, आगरा में आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों से 2.8 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।जानें हवाला के बारे में,
होता क्या है।
आयकर विभाग आगरा के संयुक्त निदेशक जांच के निर्देशन में सहायक आयुक्त जांच सहित 45 अधिकारियों की टीम ने बुधवार को पुराने शहर रावतपाड़ा स्थित चित्ती खाना और तिवारी गली में छापा मारा। टीम ने चित्ती गली से दो और तिवारी गली से एक हवाला कारोबारी के आफिस से 2.8 करोड़ रुपये बरामद किए, इन्हें सीज कर दिया गया है। इसमें अधिकांश दो हजार के नोट हैं।

हवाला में इस्तेमाल हो रहे दो हजार के नोट, ले जाने में नहीं होती परेशानी
नोटबंदी के बाद दो हजार के नोट शुरू हुए, एक समय ऐसा भी था कि बाजार में दो हजार के नोट मिलना आसान था लेकिन खुले नहीं मिलते थे। अब उल्टा हो गया है, दो हजार के नोट दिखाई नहीं दे रहे हैं। दरअसल, हवाला के काम में एक जगह से दूसरी जगह पैसा पहुंचा जाता है, इसके लिए दो हजार के नोट इस्तेमाल हो रहे हैं। 500 रुपये के नोट ज्यादा दिखाई देते हैं इसलिए इन्हें ले जाने में समस्या आती है। आगरा ही नहीं पूरे देश में हवाला में दो हजार के नोट ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं। अभी हाल में आई रिपोर्ट में भी कहा गया है कि महाराष्ट्र, गुजराज, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में हवाला का बड़ा काम होता है, इसमें ही दो हजार के नोट इस्तेमाल किए जाते हैं।
हवाला को आम भाषा में समझें
थोक और बड़े कारोबारी देश भर से सामान मंगाते हैं। इसका भुगतान बैंक एकाउंट में पैसे जमा कर, आनलाइन ट्रांसजेक्शन, चेक और कारोबारी द्वारा कैश लेकर किया जाता है। बैंक ट्रांसजेक्शन में एक नंबर में पूरा कारोबार आ जाता है। ऐसे में जिन कारोबारियों का करोड़ों का टर्नओवर है वे बैंक के साथ ही हवाला के जरिए भी भुगतान लेते और देते हैं।
इस तरह चलता है हवाला कारोबार
बाजारों में हवाला से कैश पहुंचाने के लिए गददी बनी हुई हैं। जो गददी चलाते हैं उन्हें हवाला एजेंट कहते हैं। महाराष्ट्र के किसी व्यापारी ने आगरा के कारोबारी को 10 लाख रुपये का माल सप्लाई किया और वह हवाला के जरिए भुगतान लेना चाहता है। आगरा का कारोबारी हवाला एजेंट को 10 लाख कैश और प्रति एक लाख पर 300 से 500 रुपये का भुगतान करेगा। हवाला एजेंट कारोबारी को एक कोड वर्ड दे देगा। हवाला एजेंट का महाराष्ट्र में जिस हवाला एजेंट से संपर्क होगा वह उसे एक कोड वर्ड दे देगा। महारष्ट्र का कारोबारी वहां के हवाला एजेंट के पास जाएगा, कोड वर्ड बताएगा और 10 लाख रुपये कैश ले लेगा। उसे भी कमीशन देना होगा। इससे आगरा और महाराष्ट्र दोनों के हवाला एजेंट को कमीशन मिल जाएगा और आगरा और महाराष्र्ट के कारोबारियों का दो नंबर में कारोबारी लेन देन भी हो जाएगा।
आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी
आगरा में हवाला एजेंटों से मिले 2.8 करोड़ रुपये की जांच में आयकर विभाग की टीम जुटी हुई है। जिन कारोबारियों के नाम मिले हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।