Agra ICSE Result 2024 Topper : St. Peters Shaurya Pathak score 100 marks in Maths, Chemistry & Computer #agra
आगरालीक्स… आगरा के सेंट पीटर्स के 10 वीं के छात्र शौर्य पाठक ने मैथ, केमिस्ट्री और कंप्यूटर में 100 100 अंक, देखें 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स।
आगरा सीआईएससीई स्कूलों के 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रो. सुरेंद्र पाठक और पाठक हॉस्पिटल की निदेशक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति पाठक के बेटे सेंट पीटर्स के 10 वीं के छात्र शौर्य पाठक ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनके गणित, केमिस्ट्री और कंप्यूटर में 100 -100 अंक हैं।
आगरा के 2500 छात्र
आगरा के सीआईएससीई स्कूलों के 2500 छात्रों ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा दी थी। इनके परिणाम घोषित किए जा रहे हैं।
काउंसिल फॉर द इंडियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा जारी किए जाने वाले परीक्षा परिणाम में टॉपर्स, समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत, लिंग—विशिष्ट प्रतिशत और अन्य प्रासंगिक आंकड़े जैसी जानकारी शामिल होगी. इस वर्ष आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी जबकि आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.