3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Agra’s 70 year old and 25 feet deep drain will be renovated. Traffic system will be affected for three days…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के 70 साल पुराने और 25 फुट गहरे नाले का होगा जीर्णोद्धार. तीन दिन तक ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी प्रभावित…शुक्रवार से शुरू होगा काम
नगर निगम फतेहाबाद रोड पर जर्जर हो चुके सत्तर साल पुराने नाले का जीर्णोद्धार कराएगा। निर्माण कार्य के कारण अमर होटल के पास से मुगल पुलिया तक तीन दिन यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। निर्माण कार्य शुक्रवार से प्रारंभ कराया जाएगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अलावा मेट्रो रेल प्रशासन को दी जा चुकी है।
अमर होटल के पास से मुगल पुलिया की ओर जा रहे 25 फुट गहरे भूमिगत नाले से जल निकासी में दिक्कत आ रही थी। इसकी जानकारी होने पर नगर आयुक्त ने वबाग के माध्यम से इस नाले की तकनीकी वीडियोग्राफी कराई थी। वीडियोग्राफी से पता चला था कि इस नाले का दौ सौ मीटर का हिस्सा बेहद जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है और कभी भी बैठ सकता है। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल नाले का जीर्णोद्धार करने के लिए निर्माण विभाग को निर्देश दिये हैं।
नगरायुक्त के निर्देश के उपरांत निर्माण विभाग ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है। शुक्रवार से इसका कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। तीन दिन चलने वाले इस कार्य की वजह से फतेहाबाद रोड पर अमर होटल से मुगल पुलिया की ओर जा रहा आधा मार्ग बंद रहेगा। आधे मार्ग से ही यातायात संभव हो सकेगा। नगरायुक्त ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से कार्य के लिए अनुमति प्राप्त हो चुकी है। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है।