3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Famous tarot card reader Ruchira Mittal in Agra told the magic of tarot cards…#agranews
आगरालीक्स…टैरो काडर्स के बारे में आप कितना जानते हैं…आगरा में मशूहर टैरो कार्ड रीडर रुचिरा मित्तल ने बताया टैरो काडर्स का मैजिक…
रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा द्वारा बुधवार को होटल क्लार्क्स शीराज़ में द मैजिक ऑफ़ टैरो कार्ड्स पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर टैरो कार्ड रीडर दिल्ली से आयी रुचिरा चिरोडिया मित्तल ने मुख्य वक्ता के रूप मे भाग लिया। रुचिरा मित्तल ने बताया कि टैरो रीडिंग एक प्राचीन प्रथा है, जिसमें टैरो कार्ड्स के विशिष्ट स्प्रेड (या लेआउट) के माध्यम से ज्ञान और मार्गदर्शन प्राप्त किया जाता है। हालांकि, प्रचलित धारणा के विपरीत, ये कार्ड केवल आपका भाग्य नहीं बताते हैं और टैरो रीडिंग करने के लिए किसी मानसिक शक्तियों या ज्ञान वाले व्यक्ति होने की आवश्यकता नहीं है। इन कार्ड्स का उद्देश्य आपके स्वयं की आंतरिक सच्चाइयों में अंतर्दृष्टि प्रदान करना है। दूसरे शब्दों में, ये कार्ड आपको पहले से जो कुछ भीतर जानने की क्षमता है, उसका एक विकसित अवबोधन प्रदान करते हैं।
उन्होंने यह भी बताया की टैरो में महत्वपूर्ण आर्काना (Major Arcana) के 22 कार्ड होते हैं, जो बड़े रहस्यों का खुलासा करते हैं, और छोटे आर्काना (Minor Arcana) के 56 कार्ड होते हैं, जो छोटे रहस्यों का खुलासा करते हैं और इन्हें चार सूट्स में और विभाजित किया गया है। छोटे आर्काना के सूट्स में वैंड्स, स्वॉर्ड्स, कप्स और पेंटाकल्स शामिल हैं। प्रत्येक सूट में चौदह कार्ड होते हैं, जो एेस (Ace) से लेकर दस (Ten) तक क्रमांकित होते हैं, इसके अतिरिक्त कोर्ट कार्ड्स होते हैं: पेज (प्रिंसेस), नाइट (प्रिंस), क्वीन, और किंग। डेक्स के नामकरण में कुछ भिन्नताएँ हो सकती हैं।
रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने मुख्या वक्त का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा रुचिरा मित्तल से वार्ता के दौरान इस विधा के विषय मे क्लब सदस्यों की जिज्ञासाओं को प्रश्न उत्तर राउंड के रूप मे प्रकाश डाला। उनका इस प्रक्रिया मे क्लब सर्विस डायरेक्टर – रोटेरियन के डी गुप्ता ने दिया। रुचिरा मित्तल ने क्लब सदस्यों द्वारा किये गए सीधे प्रश्नो का भी उत्तर दिया। इस अनोखी विधा के विषय मे हुई गोष्ठी मे भाग लेकर, सभी क्लब सदस्य खासा उत्साहित रहे। स्वागत उद्भोदन क्लब सचिव – रोटेरियन इंज आशीष अग्रवाल ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन राजीव लोचन भरद्वाज ने दिया। कार्यक्रम के दौरान रोटेरियन उदित बंसल, रोटेरियन शालिनी अग्रवाल, रोटेरियन सुनील कपूर, रोटेरियन तूलिका बंसल, रोटेरियन आशीष अग्रवाल, रोटेरियन डॉ अलोक मित्तल आदि मौजूद रहे।