First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
Agra: Iron merchant Manish Kumar Jain came forward to help in cremation
आगरालीक्स…आगरा के विद्युत शवदाह गृह की भट्टी खराब हुई तो अपने घर में गमी होने के बावजूद आगरा के इस व्यापारी ने की मदद..अपना गम भूलकर भट्टी ठीक कराई….पढ़ें पूरी खबर
मनीष कुमार जैन से मांगी मदद
आगरा में कोरोना वायरस के कारण हर रोज लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार अधिकतर ताजगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह पर कराया जा रहा है. पिछले महीने लगातार शवों का दाह संस्कार होने पर यहां की चारों भट्टियां खराब हो गई थीं. भट्टी की शीट और एंगल जल गए थे. ऐसे में दाह संस्कार करने में काफी परेशानी होने लगी. यहां के प्रभारी संजीव कुमार ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि इसकी जानकारी लोहा व्यापारी मनीष कुमार जैन को दी गई. मनीष कुमार जैन के सगे जीजा का निधन हो गया था. लेकिन इसके बावजूद मनीष कुमार ने अपना गम भुलाकर विद्युत शवदाहगृह की भट्टियों के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराया और उन्हें ठीक कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई.
25 साल से कमेटी का कर रहे सहयोग
मनीष कुमार जैन लोहामंडी के बाग राम सहाय में रहते हैं. इनकी बोदला बिचपुरी मार्ग पर लोहे की दुकान हैं. मनीष कुमार जैन ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से सहयोग कर रहे हैं. जब उन्हें मालूम हुआ कि भट्टियों के एंगल और शीट गल गए हैं और इसके बिना दाह संस्कार में मुसीबत आ रही है तो ऐसे में हमने जरूरी सामान को उलपब्ध कराया, जिससे कि भट्टी चालू हो सकें और किसी को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.