Wednesday , 16 April 2025
Home आगरा Agra is going to be Corona free but more than 50 dengue patients are undergoing treatment..know latest update
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्सहेल्थ

Agra is going to be Corona free but more than 50 dengue patients are undergoing treatment..know latest update

आगरालीक्स…(26 September 2021 Agra News) आगरा कोरोना फ्री होने वाला है लेकिन डेंगू के 50 से अधिक मरीजों का चल रहा इलाज. जानिए आगरा में कितनों में मिल चुका है डेंगू

आगरा में केवल 4 कोरोना मरीज
आगरा कोरोना फ्री होने की कगार पर है. संक्रमण पर लगातार नियंत्रण पाया जा रहा है और कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लगातार लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है. कोरोना को लेकर प्रशासन ने रविवार को नया अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार बीते 24 घंटे में आगरा में 3793 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव आगरा में नहीं मिला है. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में अब तक 25756 लोगों में कोविड 19 की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 25294 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं. आगरा में अब तक 458 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इस समय केवल 4 कोरोना मरीजों का इलाज आगरा में चल रहा है. रिकवरी प्रतिशत 98.20 तक पहुंच गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना पर नियंत्रण पाया गया है.

डेंगू और वायरल का कहर जारी
आगरा में भले ही कोरोना पर नियंत्रण हो लेकिन डेंगू और वायरल ने इस समय कहर मचाया हुआ है. शहरी क्षेत्र हो या फिर देहात..मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. आगरा में शनिवार को डेंगू के 11 और मरीज मिले हैं, नए मरीजों में एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, नर्स के साथ ही अलग अलग क्षेत्रों के मरीज हैं. आगरा में 129 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चूकी है. इसमें से 73 डेंगू के मरीज ठीक हो गए, 54 मरीजों का इलाज चल रहा है और एत्मादपुर की रहने वाली बुजुर्ग मरीज की डेंगू से मौत हो गई थी.

स्वास्थ्य विभाग #Agra द्वारा डेंगू की रोकथाम/नियंत्रण हेतु ग्राम क़्वारी-मेहदीपुरा ब्लाॅक पिनाहट/कस्बा शमशाबाद/ताजपुर फतेहपुर सीकरी में विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण/घर-घर सर्वे/फाॅगिंग/एन्टीलार्वा स्प्रे जागरूकता आदि आवश्यक बचाव कार्य कराये गए।

डेंगू में तीन दिन बुखार, इसके बाद पेट दर्द
एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू के नोडल अधिकारी डॉ. मृदुल चतुर्वेदी का कहना है कि डेंगू में दो से तीन दिन तक बुखार आ रहा है. इसके बाद बुखार ठीक हो रहा है लेकिन प्लेटलेट काउंट कम हो रहे हैं. इसके साथ ही पेट में दर्द, सूजन और उल्टी की समस्या हो रही है. इस दौरान दो से तीन दिन मरीज पर नजर रखने की जरूरत होती है. मरीज स्वपाच्य घर का खाना खाएं और पानी खूब पीएं, सूप, नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं, जिससे शरीर में पानी की कमी न रहे। छठवें दिन से प्लेटलेट बढ़ने लग जाती हैं और अगले दो से तीन दिन में प्लेटलेट काउंट एक लाख से अधिक पहुंच जाता है.

Related Articles

बिगलीक्स

Earthquake hits Afghanistan, Magnitude 5.9

Earthquake hits Afghanistan, Magnitude 5.9 नईदिल्लीलीक्स … अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का...

बिगलीक्स

Agra News : TCS Manager case, Mother in law & sister in law bail plea cancel#Agra

आगरालीक्स Agra News:…आगरा के टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा के सुसाइड के मामले...

बिगलीक्स

Agra News : UP Board 10th & 12th Result in last week of April#Agra

आगरालीक्स…Agra News : यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट...

बिगलीक्स

Agra News : Temperature above 40 degree dangerous in pregnancy#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में भीषण गर्मी पड़ रही है, गर्मियों...

error: Content is protected !!