आगरालीक्स…. आगरा से अहमदाबाद और जयपुर के लिए भी आज से फ्लाइट, पहले दिन अहमदाबाद की सभी फ्लाइट बुक। अब आगरा से छह शहरों के लिए फ्लाइट।
आगरा से रविवार को अहमदाबाद और जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है। आगरा से इन दोनों शहरों के लिए हर रोज फ्लाइट यात्रियों को मिलेगी। आगरा अहमदाबाद फ्लाइट की सभी सीटें पहले दिन की फ्लाइट के लिए बुक हो गई जबकि आगरा से जयपुर के लिए 65 फीसदी सीटें बुक हो गई हैं।
आगरा से अब छह शहरों के लिए फ्लाइट
अब आगरा से छह शहरों के लिए फ्लाइट हो गई है। आगरा से मुंबई, भोपाल, बेंगलूरू, लखनऊ के साथ ही जयपुर और अहमादाबाद के लिए फ्लाइट मिलेगी। आगरा से अब छह शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो रही हैं।