Agra Jila Panchayat Chunav 2021: Nomination starts tomorrow..know full details here# agranews
आगरालीक्स…आगरा कलक्ट्रेट में कल से जिला पंचायत सदस्य के लिए होंगे नामांकन. एमजी रोड पर दो दिन संभलकर निकलें. फंस सकते हैं जाम में. नामांकन के लिए मास्क जरूरी और ये होंगे नियम.
बिना मास्क नहीं कर सकेंगे नामांकन
आगरा में पंचायत चुनाव को लेकर कल से नामांकन शुरू हो रहे हैं. 3 और 4 अप्रैल को उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल करने आ सकेंगे. नामांकन को लेकर प्रशासन की ओर से नियम भी बनाए गए हैं. बिना मास्क पहने किसी भी उम्मीदवार को नामांकन कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और नामांकन कक्ष में एक साथ सिर्फ चार लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. प्रशासन द्वारा नामांकन की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. नामांकन सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेंगे. आगरा के कलक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. इसे अलावा ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन लॉक कार्यालयों पर दाखिल किए जाएंगे.
एमजी रोड पर लग सकता है जाम
आगरा के कलक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 3 से 4 अप्रैल को होने वाले नामांकन से आगरा के एमजी रोड पर जाम की स्थिति भी पैदा हो सकती है. नामांकन सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा लेकिन जाम की स्थिति शाम के बाद तक रह सकती है. नामांकन के लिए कलक्ट्रेट परिसर में किसी भी वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी. सभी वाहन कलक्ट्रेट के सामने स्थित हिलमैन स्कूल में पार्क किए जाएंगे.
ग्राम प्रधान के लिए दस गुना बिके नामांकन पत्र
आगरा में ग्राम प्रधान के लिए सबसे अधिक संघर्ष देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पदों के लिए दस गुना अधिक नामांकन पत्र बिके हैं. ग्राम प्रधान के 690 पदों के लिए 6951 नामांकन पत्र बिक चुके हैं.
इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 2803 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 5911 नामांकन पत्र बिक चुके हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए 604 नामांकन पत्र बिके हैं.
वार्ड के अनुरूप ऐसे होंगे नामांकन
जिला पंचायत वार्ड संख्या 1 से 13 तक के नामांकन अपर जिलाधिकारी (नगर) न्यायालय कक्ष में
वार्ड 14 से 26 तक के नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में
वार्ड 27 से 38 तक के नामांकन नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में
वार्ड 39 से 51 तक के नामांकन अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) न्यायालय कक्ष में होंगे