आगरालीक्स …आगरा में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बेटे अलौकिक उपाध्याय के खिलाफ विश्वविद्यालय के कर्मचारी की पत्नी ने दी तहरीर, आरोप पति को पीटा, शौचालय साफ कराया। उत्पीड़न से आहत होकर खाया जहर। जानें पूरा मामला
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के खंदारी परिसर में माली के पद पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुशवाह ने मंगलवार को कौशलपुर स्थित अपने घर पर जहर खा लिया था। कर्मचारी दिनेश 2006 से विवि में कार्यरत है। दिनेश की पत्नी साक्षी ने बुधवार रात को थाना नाई की मंडी में तहरीर दी, इसमें आरोप लगाए हैं कि पति दिनेश को दो साल पहले विवि के उप कुलसचिव पवन कुमार ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के आवास पर अटैच कर दिया था। मंत्री के नार्थ ईदगाह स्थित आवास पर उससे माली के अलावा घर का काम कराया जाता था। उससे झाडू लगवाई जाती थी और शौचालय साफ कराया जाता था।
जूतों से पीटने का आरोप
आरोप है कि रविवार को वह मंत्री के आवास पर नहीं गया, सोमवार को जब वह मंत्री के आवास पर पहुंचा तो मंत्री के पुत्र अलौकिक उपाध्याय ने जूतों से पीटा, जान से मारने की धमकी दी। सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। कर्मचारी के मोबाइल की लोकेशन और डिटेल चेक की जाएगी, इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा, राजनैतिक साजिश
इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं यह राजनीतिक साजिश है, मैं पहले भी कह चुका हूं मेरे यहां कोई भी सरकारी विवि, महाविद्यालय का कर्मचारी काम नहीं करता है। इसमें वही शामिल हैं जो जगदीशपुरा प्रकरण में शामिल थे, पूरा मामला फर्जी है, जगदीशपुरा कांड में जिस तरह से उमा देवी को लाया गया था उसी तरह से विवि के कर्मचारी को लाया गया है। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।