आगरालीक्स…दिवाली से पहले काजू 40% तक हुआ महंगा. बादाम, किसमिस, पिस्ता, मुनक्का भी महंगा. दिवाली पर मेवे की पोटली गिफ्ट में देना पड़ेगा महंगा. जानें आगरा में ड्राईफ्रूट्स के नये रेट
इस दशहरा या दिवाली पर आपको रिश्तेदारों या दोस्तों में काजू कतली का डिब्बा या मेवे की पोटली गिफ्ट करना महंगा हो गया है. दिवाली से पहले ही मेवे महंगे हो गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा काजू महंगा हुआ है. पिछले साल के मुकाबले काजू 40 प्रतिशत तक महंगा हुआ है. वहीं बादाम, किसमिस, पिस्सा और मुनक्का भी महंगे हो गए हैं.
आगरा के रावतपाड़ा स्थित मेवे का व्यापार करने वाले अभिषेक गर्ग बताते हैं कि पिछले चार महीने में काजू की कीमतों में उछाल आया है. इन दिनों बादाम भी महंगे हो गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि स्थानीय बाजार में इनकी मांग बढ़ने के बावजूद आयात में कमी आई है.
काजू के कारण ये चीजें भी होंगी महंगी
काजू के 40 प्रतिशत महंगे होने के कारण काजू कतली, स्नैक्स, बिस्कुट के अलावा खाना पकाने के खाद्य पदार्थों पर इसका असर पड़ सकता है. हालांकि मिठाई या बिस्कुट या खाना पकाने में दो टुकड़ा या चार टुकड़ा काजू का उपयोग किया जाता है. टुकड़ा काजू साबुत काजू के मुकाबले सस्ता मिलता है.
आगरा के रावतपाड़ा में इस समय मेवे के रेट्स जानें
काजू साबुत— पुराने दाम 700 रुपये, नये दाम 950 से 1000 रुपये किलो
किसमिस — पुराने दाम 240 रुपये, नये दाम 260 रुपये किलो
बादाम — पुराने दाम 680 रुपये, नये दाम 720 रुपये किलो
पिस्ता — पुराने दाम 980 रुपये, नये दाम 1050 रुपये किलो
अखरोट — पुराने दाम 600 रुपये — नये दाम 700 रुपये किलो
मुनक्का — पुराने दाम 700 रुपये — नये दाम 900 रुपये किलो
अंजीर — पुराने दाम 1000 रुपये — नये दाम 1100 रुपये किलो