आगरालीक्स…(4 August 2021 Agra News) आगरा में ताजमहल से लेकर आरबीएस तक बनेंगे 7 अंडरग्राउंड स्टेशन. टेंडर नोटिस जारी. इन 7 जगहों पर सड़कों को खोदकर बनेगा मेट्रो स्टेशन…
स्पीड पर चल रहा आगरा मेट्रो का काम
आगरा में मेट्रो का काम स्पीड पर चल रहा है. मंगलवार को ताजमहल से लेकर आरबीएस कॉलेज तक बनने वाले 7 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों का टेंडर नोटिस जारी कर दिया गया है. गुरुवार से टेंडर खुल जाएंगे. जिन 7 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के कल से टेंडर खोले जाएंगे उनके नाम हैं:—
1. ताजमहल
2. आगरा फोर्ट
3. जामा मस्जिद
4. आगरा कॉलेज
5. एसएन मेडिकल कॉलेज
6. राजा की मंडी
7. आरबीएस कॉलेज
सड़कों को खोदकर बनाए जाएंगे मेट्रो स्टेशन
आगरा में ऊपर दिए गए सभी अंडरग्राउंड स्टेशनों का टेंडर एक बड़ी कंपनी को ही जारी किया जाएगा. कंपनी द्वारा पहले ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद के पास सड़कों को खोदा जाएगा. सुरंग बनाने के बाद यहां पर मेट्रो स्टेशन संचालित किए जाएंगे. आगरा में ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक बन रहे पहले प्रायरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल होने के बाद कंपनी द्वारा आगे के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों, आगरा कॉलेज, एसएन इमरजेंसी, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज के लिए सड़कों को खोदा जाएगा.
पहले कॉरिडोर का चल रहा काम
बता दें कि आगरा में फिलहाल प्रॉयरिटी तौर पर पहले कॉरिडोर का काम चल रहा है. इसमें आगरा के ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक काम होना है. इस रूट पर तीन एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे तो तीन अंडरग्राउंड. फिलहाल तीनों ही एलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशनों का काम निर्माणाधीन है. इसके बाद अंडरग्राउंड स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद का निर्माण कार्य किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में इस रूट पर मेट्रो का ट्रायल का लक्ष्य मार्च 2024 रखा गया है.
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।
- #Agra
- #agrametro
- #agrametroproject
- #agranews
- #UPMRC
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra Metro
- Agra Metro: 7 underground stations will be built from Taj Mahal to RBS College
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Metro in agra
- Tender notice issued#agranews
- Underground metro in agra
- Underground Metro station in Agra