आगरालीक्स…आगरा मेट्रो का पहला पिलर हुआ तैयार…100 से ज्यादा पाइल्स का निर्माण कार्य भी पूरा…देखिए पूरी खबर
तेजी से चल रहा है काम
उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक शहरो में से एक ताज नगरी में ताज ईस्ट गेट से फ़तेहाबाद के बीच मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य हो रहा है. 7 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिविल निर्माण कार्यों के शुभारंभ के बाद से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) तेज़ी के साथ परियोजना का क्रियान्वयन कर रहा है. इसी क्रम में, यूपी मेट्रो की टीम ने कल रात प्रयॉरिटी कॉरिडोर के उपरिगामी हिस्से (एलिवेटेड सेक्शन) के पहले पियर (पिलर) का निर्माण पूरा कर लिया है. इस पूरे सेक्शन में कुल 171 पियर्स का निर्माण होना है.
पाइलिंग का शतक भी पूरा!
आगरा में ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच प्रयॉरिटी कॉरिडोर चिह्नित किया गया है. इस कॉरिडोर के अंतर्गत ताज ईस्ट से फ़तेहाबाद रोड के बीच एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनना है, जो वर्तमान में निर्माणाधीन है. इस कॉरिडोर के अंतर्गत यूपी मेट्रो तेज़ गति के साथ पाइलिंग का काम कर रहा है और 100 से ज़्यादा पाइल्स का निर्माण पूरा किया जा चुका है. एलिवेटेड सेक्शन में कुल 6 मशीनों की सहायता से पाइलिंग का काम किया जाएगा और कुल 680 पाइल्स का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि ये पाइल मेट्रो के उपरिगामी ढांचे को नींव प्रदान करने का काम करती हैं.
इस उपलब्धि पर यूपी मेट्रो की टीम को बधाई देते हुए यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, “इतने कम समय में आगरा में मेट्रो कॉरिडोर के 100 पाइल और पहले पियर का निर्माण पूरा कर यूपी मेट्रो की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.