आगरालीक्स.. आगरा में पीएसी की जमीन पर मेट्रो यार्ड बनेगा और पीएसी को महुआखेडा में शिफ्ट किया जाएगा। अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा।
गुरुवार को आगरा मेट्रो के लिए मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह को पीएसी के लिए नई जगह चिन्हित करने के दिए, जिससे पीएसी की जमीन पर मेट्रो यार्ड बनाया जा सके। ऐसे में एडीए की की महुआखेडा में सात हेक्टेयर जमीन है, पीएसी को वहां शिफ्ट किया जाएगा। इसे देखने के लिए एडीजी पीएसी शुक्रवार को आगरा आ रहे हैं।
सितंबर में शुरू हो जाएगा मेट्रो का काम
डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि मेट्रो का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा। एनओसी सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी हो गईं हैं, लेआउट में कोई बदलाव नहीं होगा, जो ले आउट पहले से तय हैं, उसी के आधार पर काम होगा, आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट तय समय से पूरा किया जाना है।