आगरालीक्स ….आगरा मेट्रो स्टेशन पर बनी दो पार्किंग में फंसा पेच, शर्तों का उल्लंघन करते हुए मेट्रो स्टेशन पर उठाए गए पार्किंग के ठेके। ( Agra News )
आगरा मेट्रो के लिए रक्षा मंत्रालय से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन यूपीएमआरसी को आगरा किला और बिजलीघर चौराहे के सामने रक्षा भूमि हस्तांतरित की थी, जमीन का उपयोग करने के लिए कई शर्तें भी रखी गईं, यीपीएमआरसी द्वारा शर्तों को मानने पर बिजलीघर और आगरा किला के सामने मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन दी गई।
निजी फर्म को उठा दिया पार्किंग ठेका
आगरा किला के सामने डॉ. आंबेडकर चौक और बिजली ार पर श्री मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन है। इन दोनों स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग के लिए निजी फर्म को ठेका दिया गया है। जबकि शर्तों के अनुसार, कमाई के लिए पार्किंग ठेका नहीं उठाया जा सकता है। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र का मीडिया से कहना है कि पार्किंग जनसुविधा के लिए है, पार्किंग के मामले को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।